Ticker

6/recent/ticker-posts

बड़ी खबर: रविवार को किये गए 155 कोरोना सेम्पल में से मात्र दो लोगो की रिपोर्ट निगेटिव..

 आज दिनांक तक 66058 व्यक्तियों का अभी तक लिया गया सैंपल



आज दिनांक तक 66 कोरोना एक्टिव केस


शहडोल 10 जनवरी 2020- जंसमपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 सतेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में जिले में चल रहे कोरोना से जंग में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.  एम0एस0 सागर, सिविल सर्जन डॉ0 जी0एस0 परिहार, डॉ अंशुमन सोनारे, डॉ0 आकाश रंजन सिंह, डॉ0 नागेन्द्र सिंह, डॉ0 गंगेश डांडिया, डॉ पुनीत श्रीवास्तव, मो0 अशरफ तथा समस्त चिकित्सक नर्सिंग स्टाफ पैरामेडिकल स्टाफ लैब टेक्नीशियन तथा 108 एंबुलेंस के ड्राइवर एवं समस्त स्वास्थ्य विभाग का अमला अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।


            प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में आज 179 सिंपल आज लिए गए जिसमें 155 टेस्ट किए गए, 02 सैंपल नेगेटिव पाये गये। आज तक 66058 व्यक्तियों का अभी तक सैंपल लिया गया। अभी तक 2956 पॉजिटिव केस मिले है। आज 02 मरीज ठीक हुए तथा अभी तक 2860 कोरोना वायरस के मरीज ठीक हो गए। आज तक आर.ए.टी. टेस्ट 32081 हुए है। अभी 66 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिले, जिसमें 22 मेडिकल काॅलेज के कोविड वार्ड में तथा कोविड केयर में एडमिट है तथा उनका उपचार किया जा रहा है एवं 44 एक्टिव मरीज होम आइसोलेशन रहकर चिकित्सकीय सलाह के आधार पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। 

            

        होम आइसोलेशन मरीजों के निगरानी के लिए कोविड-19 सेंटर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहडोल के कार्यालय में बनाया गया है, जिसमें चिकित्सक 24 घंटे ड्यूटी में रहकर दिन में दो बार आपसे बात करेंगे एवं आपको आवश्यक मेडिकल सुविधाएं देंगे। होम आयसोलेशन के मरीज अपना सही संपर्क नंबर दे। आपके लिए मोबाइल चलित औषधालय एवं एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है, जो आपकी स्वास्थ सुविधाओ एवं आवश्यक सेवाये भी प्रदान करेगी।

         कलेक्टर डॉ सतेन्द्र सिंह ने अपील की है कि कोरोना से घबरायें नही, खांसी सर्दी, वायलर बुख़ार के मरीज फीवर क्लीनिक जाकर जाॅच कराएं एवं होम आइसोलेशन में रहते हुए चिकित्सकीय सलाह लेकर निःशुल्क दवाईयाॅ एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला आयुष का काढ़ा पिए तथा स्वयं को पृथक रखते हुए मास्क का उपयोग,घर में रहने वाले परिजनो से सोशल डिस्टेंसिंग रखें तथा बार-बार साबुन से हाथ धोना सुनिश्चित करें। वर्तमान बढ़ती हुई ठण्ड को देखते हुएऔर अधिक साॅवधानी की आवश्यता है। छोटे बच्चो एवं वृद्धजन की देख-भाल और अधिक साॅवधानी से करें और यह सुनिश्चित करें कि कोरोना से खुद को बचाएं और दूसरे को भी कोरोना संक्रमण से बचाएं।

Post a Comment

0 Comments