Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रभारी मंत्री ने जिले के विभिन्न विभागों के योजनाओं तथा विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा पढ़े क्या-क्या जारी किये निर्देश

 


जनता की सेवा और विकास हमारी प्राथमिकता- प्रभारी मंत्री

अमृत सरोवरों का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण कराएं- प्रभारी मंत्री

नरेगा अंतर्गत कार्य कर रहे मजदूरों को समय पर मिले मजदूरी भुगतान- प्रभारी मंत्री

प्रधानमंत्री आवास एवं शौचालय कार्य का कराएं भौतिक सत्यापन- प्रभारी मंत्री

3 वर्ष से ऊपर पदस्थ छात्रावास अधीक्षक को किया जाए स्थानांतरित- प्रभारी मंत्री


गजेन्द्र परिहार

शहडोलः मध्य प्रदेश शासन के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा है कि जनता की सेवा और विकास करना हमारी प्राथमिकता है। जनता के सुख में ही हमारा सुख है। जनता की प्राथमिकता ही शासन की प्राथमिकता है। जन-कल्याण के लिए हम प्रयासरत है। सभी अधिकारी लोगों की जिंदगी में बदलाव लाने का कार्य करें। प्रभारी मंत्री ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंशा के अनुरूप उनके दिए गए निर्देशों का पालन अक्षरशः करें। उक्त निर्देश प्रभारी मंत्री राम खेलावन पटेल आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित विभिन्न विभागों के योजनाओं तथा विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित कर रहे थे।


मजदूरी भुगतान की गई समीक्षा

बैठक में प्रभारी मंत्री ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत मजदूरी भुगतान के प्रगति की समीक्षा की जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने प्रभारी मंत्री को जानकारी दी कि सभी मजदूरों का समय पर मजदूरी भुगतान किया जा रहा है तथा मनरेगा के अंतर्गत लगभग जिले में 34 हजार मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है तथा उन मजदूरों को मस्टररोल के अनुसार एक दिवस में लगभग 70 लाख रुपए मजदूरी दी जा रही है। बैठक में प्रभारी मंत्री ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया कि नरेगा योजना के अंतर्गत किसी भी मजदूर का भुगतान ना रोका जाए। उन्हें समय पर उनके पारिश्रमिक का भुगतान किया जाए। 


90 अमृत सरोवर तालाब किये पूर्ण

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत में अमृत सरोवर तालाब की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 144 अमृत सरोवर तालाब बनने के लक्ष्य था जिसमें 90 अमृत सरोवर तालाब पूर्ण कर लिए गए हैं तथा शेष 54 अमृत सरोवर तालाब जल्द ही पूर्ण कर लिए जाएंगे। जिस पर प्रभारी मंत्री ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया कि अमृत सरोवर तालाब निर्माण गुणवत्तायुक्त हो। उन्होंने कहा कि कम लागत में बेहतर से बेहतर अमृत सरोवर तालाब का निर्माण कराएं। प्रभारी मंत्री निर्देशित किया कि अमृत सरोवर तालाब का निर्माण शासन के मंशा के अनुरूप हो। जिसमें पानी के स्रोत बढ़े तथा पानी भरे इसका लाभ आसपास के ग्रामीणों को मिले तथा वाटर लेवल भी बेहतर हो। जो अमृत सरोवर तालाब अपूर्ण है उन्हें वर्षा के पूर्व पूर्ण कर लिए जाएं।


पुष्कर धरोहर योजना की गई समीक्षा

बैठक में अमृत सरोवर तालाब योजना के अंतर्गत की गई पहल के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि जिन लोगों ने अमृत सरोवर तालाब योजना के अंतर्गत अपनी जमीन दी हैं, उन्हें मत्स्य पालन एवं सिंचाई पालन तथा रोजगार देने के उद्देश्य उन्हें तालाब दिया जाएगा। जिस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य शासन की मंशा के अनुरूप केवट समाज के लोगों की समितियां बनाकर उन्हें मत्स्य पालन हेतु तालाब दिया जाए। बैठक में प्रभारी मंत्री ने पुष्कर धरोहर योजना की भी समीक्षा की। जिसमें बताया गया कि योजना के अंतर्गत जिले में लगभग 827 कार्य पूर्ण हो चुके हैं, लगभग 350 कार्य पूर्णतः की स्थिति पर है तथा 200 कार्य करने योग्य नहीं थे इसलिए निरस्त किया गया है। 


प्रधानमंत्री आवास योजना की गई समीक्षा 

बैठक में प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की तथा प्रभारी मंत्री ने निर्देशित किया कि ऐसे प्रधानमंत्री आवास जिनका पूरा पैसा सरपंच एवं सचिव के द्वारा निकाल लिया गया है तथा वह प्रधानमंत्री आवास आज भी अपूर्ण है। उन प्रधानमंत्री आवासो को सरपंच एवं सचिव से पैसे की रिकवरी करें तथा कार्य पूर्ण कराएं। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किसी भी मजदूर का किसी भी प्रकार का भुगतान बाकी ना रहे तथा इसी प्रकार शौचालय का भी भौतिक सत्यापन करें और जो अपूर्ण शौचालय उन्हें भी पूर्ण कराएं।


कृषि विभाग की गई समीक्षा

बैठक में प्रभारी मंत्री ने किसान कल्याण तथा कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को मोटे अनाज हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को दलहन, तिलहन तथा अन्य सभी नगदी फसलों हेतु भी प्रोत्साहित किया जाए। जिससे उनकी आमदनी बड़े तथा उनकी स्थिति में सुधार लाए जा सके। प्रभारी मंत्री ने खाद बीज वितरण भंडारण के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। मंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा किया। इस दौरान सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग ने जानकारी दी कि जिले में 1599 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। प्रभारी मंत्री ने पूरक पोषण आहार, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, आंगनबाड़ी भवन में केंद्र संचालन की स्थिति, आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण की स्थिति की भी समीक्षा की।


शरद कोल ने किया संबोधित

बैठक में विधायक ब्यौहारी शरद कोल ने कहा कि पूर्व बैठक में उन्होंने प्रस्ताव रखा था कि स्कूल छात्रावास एवं आश्रमों के व्यवस्थाएं चाक-चौबंद किया जाए। छत, दीवार आदि का मरम्मत एवं जीर्णाेद्धार कराया जाए, परंतु अभी तक कार्य में संतोषजनक प्रगति नहीं दिखाई दे रही। अतः स्कूल छात्रावास एवं आश्रमों के मरम्मत एवं जीर्णाेद्धार कार्य स्कूल खुलने के पूर्व कर लिया जाए। जिससे वर्षा ऋतु में छात्रों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।


नगर पालिका अधिकारी को दिये निर्देश

इस दौरान प्रभारी मंत्री ने नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल व्यवस्था चाक-चौबंद एवं दुरुस्त रखें तथा वर्षा ऋतु के पूर्व नगर के नाले एवं पानी के ड्रेनेज आदि की साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें इसके साथ-साथ वार्डों में भी साफ सफाई एवं स्वच्छता का कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराएं। जिससे वर्षा ऋतु में नागरिकों के आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। प्रभारी मंत्री ने नल जल योजना की समीक्षा की तथा कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के अधूरे कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा मैं जब अगली बार जिले के प्रवास पर रहूंगा तो जल जीवन मिशन के तहत पूर्व किए गए कार्यों का निरीक्षण भी करूंगा। 


विद्युत विभाग अधिकारियों को दिये निर्देश

प्रभारी मंत्री ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अगर कहीं भी ट्रांसफार्मर बिगड़ जाता है तो उन्हें 3 दिन के अंदर बदलना सुनिश्चित करें। अगर किसी भी बिजली उपभोक्ता का बिजली जमा नहीं है तो उसी के घर का कनेक्शन काटे, पूरे गांव का कनेक्शन नहीं काटे। प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को निर्देशित किया कि जो छात्रावास अधीक्षक 3 वर्ष से अधिक समय से पदस्थ हैं उनकी सूची बनाकर स्थानांतरित ने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसी प्रकार जो भी छात्रावास अधीक्षक 1 वर्ष से पदस्थ हैं तथा उनकी शिकायत लगातार आ रही हैं उनकी भी जांच कर स्थानांतरण की कार्यवाही करें। इसी प्रकार जिले के समस्त छात्रावास, स्कूल, एमडीएम भोजन वितरण प्रणाली का भी निरीक्षण करना सुनिश्चित करें और मध्यान भोजन में गुणवत्ता पूर्वक सुधार लाएं। जिससे बच्चों को पोषण युक्त भोजन हो सके।


ये रहे मौजूद

बैठक में महिला एवं वित्त विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा, विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, विधायक ब्योहारी शरद कोल, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चंद्र, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती फूलमती सिंह, जिला योजना समिति के सदस्य कमल प्रताप सिंह, समाजसेवी संतोष लोहानी सहित जिले के अधिकारी उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments