Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस ने अवैध रेत का परिवहन करते टेªक्टर को किया जप्त

शहडोलः जिले के थाना बुढार क्षेत्रांतर्गत शुक्रवार को रात्रि गस्त के दौरान सूचना मिली कि कॉलेज तिराहा तरफ एक ट्रैक्टर चालक अवैध रूप से रेत उत्खनन कर ट्रैक्टर ट्रॉली में लोड कर बिक्री करने के उद्येश्य से परिवहन कर रहा हैं। सूचना पर बुढार पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त स्थान पर पहुॅंचकर देखा तो एक टैक्टर मय रेत लोड आते दिखा। जिसे रोकवाकर चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम दलवीर सिंह गोंड पिता अमर सिंह गोंड निवासी बटली टोला का होना बताया। चालक से रेत संबंधी दस्तावेज मांगने पर उसने कोई वैध दस्तावेज नही होना बताया। जिस पर उक्त टैªैक्टर को मय रेत लोड जप्त कर आरोपी चालक एवं वाहन मालिक विजय यादव निवासी ग्राम जरवाही के विरूद्ध भादवि, मोटर व्हीकल एक्ट एवं खनिज अधि0 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।


Post a Comment

0 Comments